Yes Bank News यस बैंक ने 1 January 2024 को एक बिल्कुल नया हाई बनाया है। आप देख सकते स्टॉक 21 से सीधा 23 तक पहुंचा इंट्राडे में और ऊपर के लेवल से फिर कुछ प्रॉफिट बुकिंग आई इस वजह से स्टॉक थोड़ा नीचे जरूर है लेकिन आज एक तरफ बाजार का साथ नहीं मिला चाहे निफ़्टी बैंक हो या निफ्टी प्राइवेट बैंक को सभी जगह पर गिरावट थी उसके बावजूद भी यस बैंक ने शानदार प्रदर्शन किया है उसके पीछे है बहुत बड़ी गुड न्यूज़ येस बैंक को अपने पुराने डूबे हुए पैसों में से एक भारी भरकम रकम मिल चुकी है और जी तरह लगातार इन्वेस्टमेंट इनका अब वापस आने लगा है वह पैसा जो पुराना डूबा था यह आने वाले इसमें येस बैंक में मजबूती प्रदान कर रहा है।
Yes Bank News :-
अब यस बैंक जो देख सकते हो कि लगातार जो बहुत सारे ब्रोकरेज हाउस में सेल के कॉल दे रहे थे कि इसमें आपको बिकवाली करनी चाहिए इसकी प्राइस बहुत ज्यादा है वह सर पकड़ के बैठे होंगे क्योंकि स्टॉक तो ऊपर जाना शुरू हो चुका है और काफी दिन से उसके सपने थे कि यह स्टॉक नीचे आएगा ऐसा बिल्कुल लग नहीं रहा है तो क्या आने वाले समय अपनी यह पुरानी हाई यानि 400 का टारगेट उसको टच कर सकता है
तो यहां पर एचडी प्रशांत कुमार की तरफ से जो बड़ा बयान निकल रहा है वह काफी मायने रखता है यस बैंक की सेहत के लिए।
सबसे पहले निफ़्टी बैंक की बात कर ले तो आज 48234.30 के स्तर पर क्लोजिंग थी जहां पर 57 पॉइंट की गिरावट थी यानि 0.12 % की गिरावट थी। निफ़्टी बैंक निफ़्टी बैंक आज कमजोर था और निफ्टी प्राइवेट बैंक में भी गिरावट थी 24855.35 के स्तर पर 0.082 % की गिरावट थी तो निफ़्टी प्राइवेट बैंक में गिरावट निफ़्टी बैंक के मुकाबले कम जरूर थी लेकिन थी थोड़ी सी गिरावट और नतीजा यह है की यस बैंक में भी जो बड़ी तेजी के बाद ऊपर से कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली क्योकि पूरा सेक्टर दबाव में था तो यस बैंक स्टॉक की शुरुआत 21.50 पर और क्लोजिंग थी फ्राइडे के 21.45 के आसपास इंट्राडे में 21.40 भी हमने देखा यानी कुछ समय के लिए स्टॉक आपको रेड जोन में जाता हुआ दिखाइ दिया यानि गिरावट के साथ ट्रेड करते हुए दिखाई दिया लेकिन जैसे ही बड़े फाइनेंस हाउस की खरीद चालू हुई पॉजिटिव खबर निकल कर आई इसने 23 का ही बना दिया यानी सीधा 21 से 23 का है काफी जबरदस्त प्रदर्शन करीब इंट्राडे में 7-8 % की तेजी और फिर 1 january 2024 की क्लोजिंग 22.45 के आसपास जाकर 4.6% की बंपर तेजी देखने को मिली।
Yes Bank Share Price Performance :-
Yes Bank Share Volume :-
Yes Bank No.2 In Volume :-
Yes Bank यस बैंक पुरे बाजार में 1 January के दिन वॉल्यूम के मामले में नं.2 बना।
नं.1 पर वोडाफ़ोन आईडिया रहे।
Written By :- khabarfactory365
Know more about this please visit other websites. like:- money control etc.